विश्व मधूमेह दिवस पर 14 को रन फार डायबिटिक का आयोजन

धनबाद : शक्ति मंदिर कमिटी और झारखण्ड डायबिटिक एंड आई सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में 14 तारीख विश्व मधूमेह दिवस पर रन फार डायबिटिक का आयोजन करने जा रही है. आयोजको ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि लोगो में मधूमेह बिमारी के कारण और उससे बचाव के प्रति जागरूकता लाने के उद्धेश्य से यह आयोजन किया जा रहा है.

जिसमें धनबाद भर के विभिन्न स्कूलों से करीब एक हजार बच्चें रन फार डायबिटिक का हिस्सा बनेंगे. दौड़ प्रातः सात बजे शक्ति मंदिर से शुरू होगी वापस मंदिर आक समाप्त होगी जिसके बाद मंदिर परिसर में ही कैंप लगाकर मधूमेह रोग की जांच की जायेगी.

आयोजको ने बताया कि डायबिटिक 35 से 40 वर्ष के आयु वाले लोगो के साथ -साथ अब तो 18 से 20 साल के युवाओ में भी पाया जाने लगा है जो कि एक बड़ी चिन्ता का विषय है.

Web Title : RUN FOR DIABETIC HELD ON WORLD DIABETIC DAY