शक्ति मंदिर में पर प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव शुरू

धनबाद : शक्ति मंदिर का 20वां प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव बुधवार से शुरू हो गया. प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव के तहत 19 फरवरी को शक्ति मंदिर प्रांगण से प्रभात फेरी निकलेगी.

20 फरवरी को भंडारा के साथ छह दिवसीय महोत्सव का समापन होगा. मंडपशाला में सुबह पूजा-अर्चना शुरू हुई और शाम को हवन के बाद प्रसाद वितरण किया गया.

महोत्सव को सफल बनाने में मंदिर कमेटी के सारे सदस्य पुरे जोर शोर और भक्तिभाव से लगे हुए हैं

 

Web Title : SHAKTI MANDIR FESTIVAL ON PRANPRATISHTA