छात्र संघ चुनाव को लेकर मार्क्सवादी छात्र फेडरेशन की बैठक संपन्न

धनबाद : छात्र संघ चुनाव को लेकर आज सिंदरी रोड़ाबांध स्थित गर्ल्स हॉस्टल में मार्क्सवादी छात्र फेडरेशन एक बैठक जिला सचिव लालचंद महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

जिसमें उम्मीदवार की घोषणा की गई. सिंदरी कॉलेज सिंदरी के अमरजीत महतो को अध्यक्ष, सीखा कुमारी को उपाध्यक्ष एवं पूनम कुमारी को सचिव पद के लिए चयन किया गया. केंद्रीय उपाध्यक्ष अखिलेश महतो ने कहा कि एमएसएफ की जीत सुनिश्चित है.

मौके पर प्रखण्ड प्रमुख प्रतिनिधि राजू महतो, आलोकनाथ चौधरी, डोली कुमारी, गीता कुमारी, पुतुल कुमारी, अंजू कुमारी, खुशबू कुमारी, पूजा कुमारी, वर्षा कुमारी, सुमन रानी आदि शामिल हुए.

Web Title : MARXIST STUDENTS FEDERATION OF STUDENTS UNION ELECTIONS CONCLUDED