एनजीओ बना शरद दुदानी करेंगे समाजसेवा

गोविंदपुर : शरत दुदानी ने कहा है कि सिन्दरी विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने से उन्हें काफी अनुभव हुआ है. यहां की समस्याओं से अवगत हुआ हूं.

गांवों में काफी समस्याएं हैं. एनजीओ बना समस्याओं का समाधान करेंगे.

जनता से वे जुड़े रहे. समाजसेवा उनका उद्देश्य है.

दुदानी रविवार को अग्रसेन भवन में चुनाव के बाद समर्थकों और शुभचिंतकों को संबोधित कर रहे थे.

कहा कि यह एनजीओ गांव-गांव में काम करेगा.

जनप्रतिनिधियों ने सिंदरी क्षेत्र की उपेक्षा की है.

कार्यक्रम का संचालन ओम प्रकाश बजाज ने किया. धन्यवाद दिनेश मंडल ने दिया. कार्यक्रम में बलराम साव, डीएन सिंह, फणिभूषण  मंडल, किशन अग्रवाल, राजेन्द्र बंसल, अभिषेक वर्मन निर्मल चन्द्र महतो, बिधु सिन्हा, आनंद जायसवाल, जितेश जायसवाल, सुशील कुमार झा, राजकिशोर महतो, चेतलाल महतो, शशिधर गोप, कबीर अंसारी, राजू मिंया, जहीर अंसारी, रंजीत सिंह,  राजू गिरि, अनिल रविदास,  रमे’श पाठक , दीपू लाला, मन्टू रवानी, जीसी मोदक, उतम सारखेल , शिव प्रसाद गोस्वामी आदि शामिल थे.

Web Title : SHARAD DUDANI WILL FORM NGO TO HELP PEOPLE