ट्रैफिक पुलिस ने दिखाई गांधीगीरी

धनबाद : रविवार कोट्रैफिक डीएसपी अशोक कुमार तिर्की और डीटीओ रवि राज शर्मा ने अभियान चला कर गांधीगीरी पेश की.

पूजा टॉकिज के समीप बगैर हेलमेट पहन कर गाड़ी चलाने वालों को हाथ में फूल देकर और माला पहना कर सुरक्षा के गुर सिखाए.

ट्रैफिक डीएसपी ने लोगों से कहा कि बगैर हेलमेट के गाड़ी चलाने से जान जा सकती है.

क्योंकि सिर आपका है, इसकी सुरक्षा करना आपकी जिम्मेवारी है. घर में आपका कोई इंतजार कर रहा है.

विभाग की ओर से 10 हेलमेट बांटे गये.

11 से 17 जनवरी तक अभियान चलेगा. बगैर हेलमेट के कई लोगों को रविवार को कुछ पेट्रोल पंप में पेट्रोल नहीं दिया गया.

हालांकि कई पंपों में पेट्रोल दिया गया है. बता दें कि पूरे प्रदेश में रविवार से यह अभियान चलाया गया है.

Web Title : TRAFFIC POLICE OF DHANBAD SHOWD GANDHIGIRI

Post Tags:

Traffic Police