प्रशासन से बैंकमोड़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स ने मांगी सुरक्षा

धनबाद : गुरुवार को बैंकमोड़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने बीते दिनों दुकानदारों से हुई मारपीट को लेकर बैठक की.

बैठक में अध्यक्ष सुरेंद्र अरोड़ा, सचिव प्रभात सुरोलिया समेत चैंबर के सभी पदाधिकारी शामिल थे.

बैंकमोड़ करबला रोड स्थित कुछ युवकों द्वारा मोबाइल दुकानदार से मारपीट मामले को बैंकमोड़ चैंबर के पदाधिकारियों ने गंभीरता से लिया है.

दूसरी बार ऐसी घटना ना हो इसके लिए चैंबर पदाधिकारियों ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है.  

बैठक के बाद चैंबर पदाधिकारियों का कहना था कि बैंकमोड़ के दुकानदारों के इस तरह की हरकतबर्दाश्त नहीं की जाएगी.

पहले भी दुकानदारों को कुछ असमाजिक तत्वों ने परेशान किया था परंतु अब हद पार हो चुकी है.

चैंबर ने मोबाइल दुकानदार से मारपीट में शामिल युवकों को तत्काल गिरफ्तारी की मांग किया है.

बैठक में चैंबर पदाधिकारियों ने एक प्रस्ताव पारित किया है जिसमें बैंकमोड़ के सभी दुकानों में चैंबर पदाधिकारी के साथ प्रशासनिक अधिकारी के नंबर रहेंगे.

जब कोई दुकानदार के साथ ऐसी हरकत होगी दुकानदार तत्काल इसकी सूचना चैंबर पदाधिकारी व पुलिस को देंगे.

बैठक में प्रमोद गोयल, राजेश अग्रवाल, मनीष मोदी, शाहिद परवेज, आयुष अग्रवाल, जितेश राठोर, मुकेश सोमानी समेत चैंबर के अन्य सदस्य शामिल थे.

Web Title : BANK MORE CHAMBERS OF COMMERCE SEEK SECURITY