मां-बेटी पर हमला, प्राथमिकी दर्ज

धनबाद : भिस्तीपाड़ा निवासी एक महिला उसकी बेटी पर हमला किया गया. तेजाब फेंका गया. चाकू से प्रहार किया गया. इस मामले में महिला ने अपने पति देवेश गुप्ता समेत अमीषा जोय, कल्याण चटराज, चंचल दत्ता तपन मुखर्जी समेत कई लोगों के खिलाफ धनबाद थाना में एफआईआर कराई है.

महिला ने लिखित शिकायत में कहा है कि वह रविवार सुबह चार बजे रांची जाने के लिए धनबाद स्टेशन जा रही थी, तभी रास्ते में भिस्तीपाड़ा के पास ही उसके पति समेत सभी लोग पांच बाइक पर थे. सभी शोधपुर एरिया पश्चिम बंगाल ईसीएल के कर्मी हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. महिला अपनी बेटी के साथ कई महीनों से अलग रह रही है.

Web Title : ATTACK ON MOTHER AND DAUGHTER FIR