बार एसोसियेशन के चुनाव में गहमा गहमी बरकर

धनबाद : धनबाद बार एसोसियेशन के चुनाव को लेकर आज कोर्ट परिसर में सुबह से ही अधिवक्ताओ की गहमा गहमी बरकरार है. 16 पदो के लिए हो रहे इस चुनाव में 2183 वोटर है जो उन 16 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. निवर्तमान अध्यक्ष कंसारी मंडल फीर इस बार चुनावी मैदान में है और उन्हे काटें की टक्कर देने के लिए पूर्व जिला अध्यक्ष समर श्रीवास्तव के अलावे राधेश्याम गोस्वामी डट कर मैदान में है.

16 पदो में 9 पद कार्यकारिणी सदस्य के लिए है वही 7 पदो में अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सचीव, महासचीव, उपाध्यक्ष, सह कोषाध्यक्ष, संयूक्त सचीव का पद शामिल है. बार के इस चुनाव को शांतिपूर्ण समपन्न करने को लेकर झा. बार काउंसिल की ओर से आबजर्वर की तीन सदस्य कमिटि नियूक्त की गई.

जिसमे एक नाम एसएन सिंह का है जिन्होने बताया कि चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण है और 4 बजे तक मतदान प्रक्रिया चलने के बाद मतों की गिनती शुरू कर दि जायेगी और चुनाव का परीणाम आज ही सुनाया जायेगा. इस बार के चुनाव में अध्यक्ष पद पर एक बार फीर से खड़े पूर्व जिला अध्यक्ष समर श्रीवास्तव ने कहा कि तीन प्रति दुवेन्दी मैदान में मेरे साथ है पर जीत मेरी पक्की है और यह जीत मेरी नही बल्कि बार की जीत होगी.

धनबाद बार को सुपर बार बनाना एक मा़त्र लक्ष्य है पुरी पारदर्शीता बरती जायेगी. वही निवर्तमान जिला अध्यक्ष कंसारी मंडल भी इस चुनावी मैदान में है और कहा है कि विकास बता रहा है कि जीत मेरी पक्की है. सचीव पद पर खड़ी जया कुमार भी अपने को जीत के प्रति पुरी तरह आश्वस्त बताया है. कहा है कि कमिटि में पारदर्शीता होनी चाहिए. महा सचीव के पद पर खड़े देवी शरण सिन्हा ने कहा कि बार को मॉडल बार बनाना है.

Web Title : COMPLICATED INTACT IN ELECTIONS OF BAR ASSOCIATION