विधायक की टिप्पणी पर मारवाड़ी महिला समाज आहत, जताया विरोध

धनबाद : आज धनबाद स्थित पुराना बाजार में मारवाड़ी युवा मंच के तत्वाधान में युवा मंच द्वारा आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन और विधायक बंधू तिर्की के द्वारा मारवाड़ी महिलाओं पर किये गए टिप्पणी के विरोध में मंच द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए मंच के प्रवक्ता प्रभात शौर्य ने कहा की मंच द्वारा राष्ट्रीय अधिवेशन में जोरदार भागीदारी होगी.

वही बंधू तिर्की के बयांन पर प्रवक्ता ने कहा की विधायक द्वारा दिए गए महिलाओं पर टिप्पणी के पूरा मारवाड़ी समाज निंदा करता है. जिसमे मारवाड़ी महिलाओं के ऊपर कहा गया था मारवाड़ी महिलाएं शो और सज धज कर धरना प्रदर्शन करती हैं ऐसे अशोभनीय अमर्यादित बयांन से मारवाड़ी समाज आहत हैं और इसका विरोध करती हैं.

 

Web Title : MLAS COMMENTS HURT MARWARI MAHILA SAMAJ EXPRESSED OPPOSITION