बकाया वेतन के लिए कार्यक्रम में सफाई कर्मियों का हंगामा

धनबाद : दो माह के बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर नगर निगम के सफाई कर्मियों ने मेयर डिप्टी मेयर नगर आयुक्त एवं सांसद के समक्ष जोरदार हंगामा किया.

यह वाक्या तब हुआ जब नगर निगम कार्यालय में स्वच्छता को ध्यान में रखकर पूजा पंडालो का निर्माण करने वाले वैसे प्रतिभागी पूजा कमिटियों को पुरस्कृत करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

कार्यक्रम के बीच में ही आकर सफाई कर्मियो ने हंगामा शुरू कर दिया. सफाई कर्मी हरि ने बताया कि दो माह से वेतन बकाया है. निगम के अधिकारी वेतन भुगतान के सवाल पर टाल मटौल की नीती अपना रहे है.

सफाई कर्मियों के इस हंगामे को बेवजह ठहराते हुए नगर आयुक्त मनोज कुमार ने कहा कि अगर किसी कर्मी को वेतन को लेकर शिकायत है तो पहले बात करनी चाहिए.

इस तरह हंगामा करना समस्या का समाधान नही है. किसी भी कर्मियों का वेतन लंबित नही है. जो लोग हंगामा को तुल दे रहे है उनपर जांच उपरान्त कार्रवाई कि जायेगी

Web Title : WAGES OF SANITATION WORKERS IN THE PROGRAM COMMOTION