आनंद मंगल का दो दिवसीय दीपोत्सव मेला शुरू

धनबाद : रविवार को यहां मारवाड़ी महिलाओं की सामाजिक संस्था आनंद मंगल का दो दिवसीय दीपोत्सव मेला शुरू हुआ है.

इस मेले में धनबाद, झरिया, पटना, कोलकाता, रांची, दिल्ली, मुजफ्फरपुर, हिमाचल प्रदेश, मुंबई आदि जगहों के 60 स्टाल लगे हैं जिसमें मनमोहक साड़ियां, सलवार सूट, बेड शीट, ज्वेलरी, सजावटी एवं कलात्मक वस्तुएं, वंदनवार, लड्डू गोपाल के पोशाक, कैंडल, क्रोकरी, गृह सज्जा के सामान एक छत के नीचे मिल रहे हैं.

डेको आर्ट स्टॉल में डैंड पेंटेड टे से लेकर जेल कैंडल मिल रहा है. इस तरह डिजाइन हारवेस्ट में डिजाइनिंग टेबल मेट, पर्स, सूट आदि उपलब्ध है. समिति की सदस्यों ने बताया कि मेले से प्राप्त आय का खर्च सामाजिक कार्यो में किया जाएगा.

आयोजन को सफल बनाने में संस्था की अध्यक्ष कीर्ति अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सीमा मित्तल, संगीता अग्रवाल, मीनू खेतान, रंजना दुदानी, रेणु दुदानी, रिद्धि गोधा, संगीता ड्रोलिया, सीमा अग्रवाल, विजेता अग्रवाल, कविता दुदानी, पूनम ड्रोलिया, सोनल अग्रवाल, माधवी शर्मा, बरखा लोहारिवाल, रेखा रूंगटा, आशा डोकानिया, अनिता गुटगुटिया, श्वेता जैन, शानू, प्रीति गुटगुटिया, अंजू पोद्दार, सुनीता गुटगुटिया, रेवा, सपना अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, सुनीता तुलस्यान, दीप्ति गर्ग आदि का योगदान सराहनीय रहा.

Web Title : TWO DAY FESTIVAL STARTS DIPOTSAW