डेकोरेटर्स एसोसिएशन ने किया आपदा कोष का गठन

धनबाद : होटल प्रियांशी में रविवार को धनबाद जिला डेकोरेटर्स संघ की कार्यकारिणी की बैठक राजमंगल सिंह की अध्यक्षता में हुई. सर्वसम्मति से डेकोरेटर्स एसोसिएशन के साथियों की सहायता के लिए आपदा कोष गठन का निर्णय लिया.

संघ के महासचिव पुरुषोत्तम कुमार रंजन ने बताया कि संगठन इस बार बाहरी क्षेत्रों में काम नहीं कर सदस्यों के हित के लिए काम करेगा.

सामूहिक विवाह जैसी योजना में संगठन इस बार सहयोग नहीं करेगा. 15 अगस्त एवं 26 जनवरी को सभी शाखाओं में झंडोत्तोलन किया जाएगा. अगले साल 23 जनवरी को गोमो में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी.

दुर्गा पूजा व मुहर्रम शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासन व आयोजकों को धन्यवाद दिया गया. साथ ही एसोसिएशन के सदस्यों से काम कराकर पैसा नहीं देने वाले आयोजकों पर पाबंदी लगाने का निर्णय लिया गया.

अध्यक्ष गुणाराम गोस्वामी ने कहा कि जो लोग संगठन में विरोधात्मक काम कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कदम उठाया जाएगा. बैठक में सचिव विश्वनाथ सिंह, कोषाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद, शंकर सेन, शिशिर चक्रवर्ती, मनोव्वर रब्बानी, दिनेश मंडल आदि मौजूद थे.

Web Title : DISASTER FUND SET UP BY DECORATORS ASSOCIATION