डेको जीएम का हमलावर गिरफ्तार

धनबाद : आउटसोर्सिंग कंपनी डेको के जीएम एएन झा पर गोली चलाने वाले एक अपराधी को बैंक मोड़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस इस बारे में कुछ बताने को तैयार नहीं है. जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने सुरज सिंह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की थी.  सुरज तो हाथ नहीं लगा, लेकिन उसका एक सहयोगी पकड़ा गया. पुलिस को यकीन है कि डेको के जीएम पर इस अपराधी ने ही गोली चलाई थी.

Web Title : ATTACKER ON GM DECO ARRESTED