आईएमए का वार्षिक सम्मेलन 19 दिसंबर को, मुख्य अतिथि होंगे सीएम

धनबाद : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की झारखंड शाखा का वार्षिक सम्मेलन 19 दिसंबर को धनबाद में होगा. इसके अगले दिन यानी 20 दिसंबर को आईएमए से संबद्ध संगठन एकेडमी ऑफ मेडिकल स्पेशियलिटी (एएमएस) का राष्ट्रीय सम्मेलन 20 दिसंबर को होगा. कोयलानगर के कम्यूनिटी हॉल में होनेवाले दोनों कार्यक्रमों की मेजबानी आईएमए की धनबाद यूनिट करेगी.

19 दिसंबर के इस उद्‌घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सीएम रघुवर दास और विशिष्ट अतिथि स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम दो दिवसीय होगी. सम्मेलन में आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह और सचिव पी पुलाराव भी शिरकत करेंगे. मीडिया से बातचीत के दौरान आईएमए धनबाद के सचिव डॉ सुशील, डॉ लीना सिंह, एएमएस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अबीर चक्रवर्ती मौजूद थे.

Web Title : IMAS ANNUAL CONFERENCE ON DECEMBER 19