स्कूली छात्रा को छेड़ना युवक को पड़ा महंगा, हुई जमकर धुनाई

धनबाद : धनबाद उपायुक्त आवास के समीप स्कूली लड़की को छेड़ना एक युवक महंगा पड़ गया. मंगलवार प्रात: 10 बजे धनबाद उपायुक्त आवास के समीप ऑटो मे जाती स्कूली बच्ची से एक युवक बदसुलूकी करने लगा. यह देख गुस्साए लोग दनादन मुक्के बरसाने लगे. जमकर पिटाई करने के बाद स्थानीय लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

Web Title : YOUNG BOY TEASED SCHOOL GIRL HEAVILY THRASHED