सेल्स रिप्रेजेंटेटिव का देशव्यापी हड़ताल

धनबाद : दवाओं के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ आज  अखिल भारतीय दवा कर्मचारी महासंघ के आह्वाहन पर धनबाद के  बिहार झारखण्ड सेल्स रिप्रजेंटेटिव यूनियन एक दिवसीय हड़ताल पर हैं. इस दौरान सेल्स रिप्रजेंटेटिव यूनियन में शामिल सभी एमआर ने डीआरएम चौक से रणधीर वर्मा चौक तक केंद्र सरकार विरोधी नारे भी लगाये.

सेल्स रिप्रजेंटेटिव यूनियन की माने तो दवाओं के दामो में बेताहशा बढ़ोतरी होने के साथ साथ जो जीवन रक्षक जरुरी दवाएं है उन अत्यधिक कर निर्धारण केंद्र  सरकार के द्वारा किया जा रहा है. जिससे आम जनता पर केंद्र सरकार के इस नीति आर्थिक बोझ बढ़ रहा है. अभी वर्तमान में सरकार द्वारा ऑन लाइन दवा की खरीदारी करने पर लोगों को विवश करना चाह रही है.इनकी मांग है की अविलमब सरकार इस पर पहल करें नही तो ये आंदोलन आगे बड़ा रूप ले सकती है.

Web Title : NATIONWIDE STRIKE OF SALES REPRESENTATIVES