गबन मामले में पूर्व प्रध्यानापक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

चंदनक्यारी : चंदनक्यारी थाना क्षेत्र के गुन्डरी निवासी सुनील कुमार चौधरी पर फर्जी तरीके से सरकारी राशि के गबन का मामला दर्ज किया गया है. इस सम्बन्ध में जिला शिक्षा अधीक्षक के निर्देश पर विद्यालय के सचिव धीरेन महतो ने चंदनक्यारी थाना में पूर्व प्रधानाध्यापक के खिलाफ सरकारी राशि के गबन का मामला दर्ज कराया है.

जिसके तहत आरोपी द्वारा 16 सितम्बर 2011 को भारतीय स्टेट बैंक चंदनक्यारी शाखा से विद्यालय भवन निर्माण की राशि 2 लाख 76 हजार रूपये , 6 मार्च 2013 को सरकारी अनुदान एवं छात्रवृत्ति की राशि 4 लाख 90 हजार के अलावे झारखण्ड ग्रामीण बैंक चंदनक्यारी में विद्यालय समिति के नाम फर्जी खाता खोलवाकर 2 लाख 39 हजार 545 रूपये की राशि का फर्जी तरीके से उठाव कर गबन किया गया.

गबन के सम्बन्ध में सिमुलिया निवासी युधिष्ठिर महथा ने उपायुक्त बोकारो समेत तमाम वरीय पदाधिकारी को शिकायत किया था. जिसपर डीसी के निर्देश पर अनुमंडलाधिकारी चास द्वारा जांचोपरांत गबन के मामले को सही ठहराया था.

 

Web Title : FIR AGAINST FORMER HEADMASTER IN THE CASE OF EMBEZZLEMENT