दो सितम्बर को देशव्यापी हड़ताल करेगी संयुक्त मोर्चा

धनबाद : सोमवार को जगजीवन नगर स्थित सीटू के जिला कार्यालय में संयुक्त मोर्चा की बैठक हुई जिसमें बीएमएस को छोड़ सभी ट्रेड यूनियनो के पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में 2 सितंबर की देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने पर चर्चा की गई.

संयुक्त मोर्चा सरकार द्वारा 10वां वेतन समझौता को लागु नही करना , बीसीसीएल द्वारा खादानो को बंद करना , सरकार की मजदुर विरोधी निति व उनके तानाशाह रवैया के खिलाफ देश स्तर पर 2 सितंबर को कोल सेक्टर में हड़ताल करने का मन बना चुकी है. बैठक में अगामी 9 अगस्त को कोलियरी स्तर पर संयुक्त मोर्चा की ओर से धरना , 11 अगस्त को आगे की रणनीति पर बैठक का निणर्य लिया गया.

बैठक की अध्यक्षता मन्नान मल्लिक ने किया. मौके पर बच्चा सिंह , एसके बक्सी , एके झा , बजेन्द्र सिंह , विनोद मिश्रा , केके करण , भरत भूषण , मानस चटर्जी आदि सभी ट्रेड युनियन के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Web Title : SEPTEMBER TWO WILL BE NATIONWIDE STRIKE SANYUKT MORCHA