तीन नवंबर को संयुक्त मोर्चा की बैठक

धनबाद : केन्द्रीय यूनियन में शामिल संयुक्त मोर्चा की एक आवश्यक बैठक तीन नवंबर को झरिया स्थित बलियापुर स्टैण्ड में आयोजित होगी.

बैठक की जानकारी देते हुए बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के एस.के. बक्षी ने कहा कि बैठक में जेबीसीसीआई का 10वां वेतन समझौता, बंद खदानो को चालू करना, असंगठित मजदूरों के वेतन बढ़ोतरी लागू करना, विस्थापितों को आवास, राजेगार एवं कम्रचारियों की कमी आदि मुद्दे पर गहन चर्चा होगी.

Web Title : SANYUKT MORCHA MEETING ON 3RD NOVEMBER