निवंध प्रतियोगिता का आयोजन

धनबाद : केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार भारत कोकिंग कोल लिमिटेड में 31 अक्टूबर से 5 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है. इस अवसर पर आज कोयला भवन में कार्यरत अधिकारियों के लिए -भ्रष्टाचार से लड़ाई एक समूहिक जिम्मेवारी- विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

इसमें मुख्यालय के विभिन्न विभागों में पदस्थापित अधिकारियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम महाप्रबंधक (सतर्कता) के.डी. प्रसाद की निगरानी में सम्पन्न हुआ. इसके अलावा मुख्य सतर्कता पदाधिकारी के तकनीकी सचिव विक्रमा सिंह, मुख्य प्रबन्धक (कार्मिक) एस.जे.ए. जाफरी, वरीय प्रबन्धक (कार्मिक) ए.के. जैन तथा सतर्कता विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की अहम भूमिका रही.

Web Title : ESSAY COMPETITION HELD AT KOYLA BHAWAN