समाधान ने उरी आतंकी हमले में शहीद जवानों को दी श्रधांजलि

धनबाद : उरी आतंकी हमले शहीद हुए सेना जवानों को समाधान के नन्हें छात्र व वोलियन्टिएर्स ने श्रधांजलि दी. देश के लिये हमारा कर्तव्य विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.मुख्य अतिथि समाजसेवी संतोष कुमार साव थे जबकि विशिष्ट अतिथि समाज सेविका शिखा बावेजा उपस्थित थी.

सभी बच्चों ने देश सेवा की शपथ ली. देश के लिये जब भी आहुति देनी हो पहला नाम हमारा हो. वहीँ वर्षा होने के कारण 500 बच्चों ने ही इस प्रतियोगिता में शरीक नहीं हो पाए. मौके पर सुधा कर, गीता दे, शूबी बावेजा, गुंजा देवी, राजेश सिंह, भोला, अविनाश, म्रिगेँद, रवींद्र, तेजन, सुमित, अरविन्द, अभिषेक, दीपा, प्रियंका, साहिल, रवि, सूरज, प्रकाश एवं 70 वोलियन्टिएर्स उपस्थित थे.

Web Title : SAMADHAN TRIBUTE TO THE SOLDIERS KILLED IN URI ATTACKS