मधुमेह दिवस पर पुराना बाजार चेम्बर और दाग ने किया लोगो को जागरूक

धनबाद : विश्व मधुमेह दिवस धनबाद में कई विविध कार्यक्रम का आयोजन कर लोगो को मधुमेह से बचाव के लिए जागरूक किया गया. इसी क्रम में धनबाद पुराना बाजार चैम्बर और के सदस्य दाग संस्था ने संयुक्त रूप से का अभियान चलाकर लोगो को जागरूक किया.

चैम्बर के सदस्य और दाग संस्था के सदस्य ने पुराना बाजार के रिक्शा चालको को एक टी शर्त भी दिया जिसपर मधुमेह दिवस के स्लोगन लिखे थे.

इस दौरान चैम्बर के अध्यक्ष सोहराब खान ने उन्हें मधुमेह के प्रति जागरूक रहने और मधुमेह से बचाओ के उपाय भी बताये

Web Title : DIABETES DAY AWARENESS BY PURANA BAZAR CHAMBER AND DAAG