निशुल्क जांच शिविर का आयोजन

भुली : रविवार को भुली ए ब्लाक वाल्मीकि नगर में भारतीय बाल्मीकि धर्म समाज के द्वारा एक निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में डॉ. डीएस गुप्ता के द्वारा पचास से अधिक महिला पुरुषो की जांच की गयी. शिवीर पंहुचने वाले मरीजो खांसी, सर्दी, बुखार, हाई ब्लड प्रेसर, के आलावा एलर्जी के अधिक मरीज शामिल थे.

जिनकी जांच के बाद डा. गुप्ता ने इन बीमारियों से बचाओ के तरीके को बताया. डा. गुप्ता ने बताया की स्वस्थ रहने के लिए आसपास की सफाई रखनी चाहिए. तनाव मुक्त रहने के लिए हमें नियमित योग करना चाहिए. इन बातो को गंभीरता से अपने जीवन में अपनाने पर हम कई गंभीर बीमारियों से मुक्त रह सकते है.

वहीँ संगठन के प्रदेश महासचिव गंगा बाल्मीकि ने बताया की हमारी संस्था समय समय पर ऐसे जाँच शिविर लगाकर जरुरत मंदों की मदद टी रहती है. शिविर को सफल बनाने में राजू बाल्मीकि, निर्मल बाल्मीकि, अजित कुमार, अरुण पाण्डेय, ज्योति कुमारी साव, सुमन कुमारी, ज्योति कुमारी, बबलू, मोनू, गोपाल लाल आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

 

Web Title : FREE CHECK UP CAMP ORGANIZED AT BHULI