विधायक ने पीसीसी पथ का किया शिलान्यास

भुली : भुली इ ब्लाक में रविवार को धनबाद विधायक राज सिन्हा ने पीसीसी पथ का शिलान्यास किया. विधायक ने नारियल तोड़ कर पीसीसी पथ का उद्घाटन किया. इस पथ का निर्माण भुली इ ब्लाक मुख्य पथ से एसबीआई बैंक तक किया गया है. पथ निर्माण विधायक राज सिन्हा के विधायक निधि से कराया गया है.

पथ का निर्माण 2 लाख 48 हजार रूपये की लागत से किया गया है. उद्घाटन से पूर्व बीजेपी कार्यकर्ताओ ने विधायक का गाजे बाजे के साथ स्वागत किया था.

इस मौके पर विधायक राज सिन्हा ने कहा की सर्कार के निर्देश पर कच्ची सडको पर विधायक निधि से सड़क बनाने की योजना के तहत पुरे जिले में कच्ची सडको को मुख्य पथ से जोड़ा जा रहा है जिससे वंहा रहने वाले लोगो को यातायात आवागमन में किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़े.

इस मौके पर बीजेपी के भुली नगर अध्यक्ष ललन मिश्रा, मनोज गुप्ता, सुमन सिंह, मनमोहन सिंह, कैलाश गुप्ता, राजू कुमार, सतेंदर ओझा, रजनिस तिवारी, बबलू सिंह, श्रीनिवास आदि उपस्थित थे

Web Title : MLA RAJ SINHA DID FOUNDATION STONE OF PCC PATH