हवन के साथ मारुतिनंदन महायज्ञ शुरू

राजगंज : राजगंज के दलूडीह पंचायत में श्री श्री 108 श्री मारुतिनंदन महायज्ञ एवं हनुमान प्राण प्रतिष्ठा शुरू हो गई. बिष्णु सेवा आश्रम के आचार्य सुनील चन्द्र पाण्डेय के साथ बनारस के धर्मेन्द्र पांडेय, कपिल चन्द्र पांडेय, अजित प्रसाद पांडेय व संतोष पांडेय की देखरेख में शुरू की गयी. पांच दिवसीय चलने वाले इस यज्ञ में भक्तो को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए पूजा समिति ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है. प्रत्येक दिन संध्या 7 बजे आरती का आयोजन के साथ ही प्रवचन का आयोजन किया गया है. आचार्य सुनील चन्द्र पांडेय ने बताया की दिनांक 15 अप्रैल को हनुमान जी के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा, पूजन एव पूर्णाहुति के साथ यज्ञ की समाप्ति हो जाएगी. मौके पर प्रीतम राणा, मिथिलेश राणा, मंटू राणा, विनोद राणा, दिलीप मिस्त्री, सुनील मिस्त्री, संतोष मिस्त्री, मुरली शर्मा, सिकंदर लाल चौरसिया, हरी शर्मा, सुनील शर्मा, रघु शर्मा, अजय शर्मा, मिथुन शर्मा, रतन शर्मा, सुशील कुमार चौरसिया, संजय कुमार, सूरज कुमार, सुजीत कुमार, अमन कुमार, सुनील राय, सागर राय आदि सक्रिय है.

Web Title : MARUTINANDAN MAHA YAG AT RAJGANJ