संयुक्त मोर्चा करेंगे बीसीसीएल की आर्थिक नाकाबंदी

धनबाद : श्रमिक संगठन की संयुक्त मोर्चा की बैठक में बीसीसीएल के नये सीएमडी के वायदा खिलाफी के विरोध में एक दिन की आर्थिक नाकाबंदी करने का निर्णय लिया गया.

श्रमिक संगठन सीटू के जिला कार्यालय में रखी गई संयुक्त मोर्चा की. बैठक में उपस्थित हुए इंटक के महामंत्री एके झा ने कहा कि पिछले दिनो संयुक्त मोर्चा बीसीसीएल के नये सीएमडी से मिलकर 20 -21 मुरलीडीह पीठ कोलयरी एवं सुदामडीह माइंस को चालू करने धनबाद स्थित बीसीसीएल द्वारा संचालित केन्द्रीय अस्पताल में बेहतर ईलाज के लिए संसाधनो को बढाने , वहां डा0 एवं पारा मेडिकल स्टाफ की कमी को दुर करने आउट सोर्सिंग कम्पनियो में कार्यरत ठेका मजदुरो को बोनस देने के सवाल पर चर्चा की थी

जिसमें सीएमडी की ओर से संयुक्त मोर्चा की मांगो को गम्भीरता से लेते हुए उसे जल्द से जल्द से पुरा करने का वायदा किया पर उसे आजतक बीसीसीएल प्रबन्धन लागू नही की.

उन्होने कहा कि 7 नवम्बर को संयुक्त मोर्चा सीएमडी को विरोध पत्र सुपुर्द्ध करेंगी और फिर पुनः मोर्चा की बैठक कर पुरे बीसीसीएल क्षेत्र में एक दिन की आर्थिक नाकाबंदी करने की तिथि का निधारण करेंगी.

उन्होने यह भी कहा कि इस माह के अंत तक एक दिन की आर्थिक नाकाबंदी का निर्णय लिया जा चुका है.

बैठक में भरतीय मजदुर संघ को छोड़ सभी ट्रेड युनियन , सीटू , एचएमएस , इंटक  , एटक से पदाधिकारी गण उपस्थित हुए

Web Title : WILL THE ECONOMIC BLOCKADE OF THE UNITED FRONT BCCL