बच्चों द्वारा पर्यावरण सुरक्षा को लेकर रैली निकाली गयी

धनबाद : मिशन ऑफ नॉलेज विद्यालय के बच्चों द्वारा पर्यावरण सुरक्षा को लेकर एक रैली निकाली गयी. बच्चे  अपने हांथो में पटाखा हटाव ,पर्यावरण बचाव की तख्तिया लेकर पुरे शहर में भ्रमण कर लोगों को दीपावली में पटाखा हटाने एवं पर्यावरण बचाने की अपील करते नजर आये.

रैली का नेतृत्व कर रह रहे शिक्षक एस मोहन ने कहा कि पटाखा के जलने से उसमे से निकलने वाले बारूदी धुँआ से बच्चों के सेहत पर बुरा असर पड़ता है ,इससे  बच्चे  कैंसर जैसे घातक रोग से भी पीड़ित हो जाते हैं

इसलिए लोगों से अपील है की इस दिवाली पटाखा न फोड़े और एक सुरक्षित दीपावली मनाने के साथ साथ पर्यावरण को  भी बचाने का काम करें.

Web Title : KIDS RALLY TO PROTECTING THE ENVIRONMENT