पर्यावरण बचाने के लिए पॉलीथिन से मुक्त रहने का बीड़ा उठाएं लोग – विजय झा

धनबाद : शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए आज समाधान के सैकड़ो छात्र छात्राए ने हाथो में तिरंगा लिए धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर पोलोथिन मुक्त अभियान चलाया. सदस्यों ने आते जाते आम लोगो को पोलोथिन से मुक्त रहने की सलाह भी दी.

वही इस कार्यक्रम में पहुंचे झमाड़ा  के अध्यक्ष विजय झा ने कहा की आज लोगो की लापरवाही के कारन प्रदुषण फ़ैल रहा है लोग पोलोथिन को यूज करने के बाद पोलोथिन को नाले में फेक देते है जिससे नाली जाम हो जाती है और नाली का पानी सड़को पर बहने लगता है.

साथ ही उन्होंने कहा की पोलोथिन से पर्यावरण को भी काफी नुकसान  पहुँचती है आज इसी पोलोथिन मुक्त अभियान का बीड़ा ये समाधान के लोगो ने उठाया है. इसमें सभी लोगो को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए. 

Web Title : TAKE THE INITIATIVE TO STAY AWAY FROM POLYTHIN FOR SAVING THE ENVIRONMENT VIJAY JHA