डीसी रेल लाइन पर पसेंजर ट्रेन चालू करे नहीं तो मालगाड़ी भी नहीं चलने देंगे – ओपी लाल

कतरास : डीसी रेल लाइन को कोई खतरा नहीं , छ माह में आग पर पूरी तरह से काबू पा लेगी. सिंफर उक्त बाते कतरास में प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व मंत्री ओ पी लाल व पूर्व बियाडा अध्यक्ष बिजय कुमार झा ने सिंफर के डाइरेक्टर पी के सिंह से वार्ता कर पत्रकारो को कहा.

उन्होंने कहा की बीसीसीएल प्रबंधन व डीजीएमएस की मिलीभगत से बी सी सी एल में करीब 90 लाख टन से ज्यादा कोयला स्टॉक की हेरा फेरी को छुपाने के लिये एक साजिश के तहत धनबाद कतरासगढ़ चन्द्रपुरा रेल लाइन को बंद किया गया है.

डीजीएमएस, सिंफर, रेलवे व बीसीसीएल कमिटी बनाकर उपायुक्त कार्यालय में बैठक कर ठोस निर्णय ले सकते है. संयुक्त कमिटी जाँच कर रिपोर्ट करे तो रेल लाइन चालु हो सकता है. सिंफर देश के जाने माने बैज्ञानिको का रिसर्च सेंटर है जो देश विदेश के कई स्थानों पर आग बुझा कर पार्क व झरना बना चुके है.

श्री लाल ने कहा की डीसी रेल लाइन पर तत्काल धनबाद कतरासगढ़  चन्द्रपुरा सवारी गाड़ी झलग्राम पैसेंजर ट्रेन व धनबाद - रांची इंटर सिटी एक्सप्रेस को तत्काल चालू नहीं हुआ तो कोयला धुलाई के लिये मालगाड़ी भी नहीं चलने देंगे.

आउट सोर्सिंग कंपनिया व बीसीसीएल प्रबंधन जगह जगह ओबी का पहाड़ बनाकर लोगो के जनजीवन को अस्त व्यस्तकर चुकी है. जिसे प्रबंधन रिफिलिंग करके हरियाली पैदा करे. वार्ता में राजेंद्र प्रसाद, राजा रामबचन पासवान, शौकत खान आदि मौजूद थे

Web Title : DO NOT START THE PASSENGER TRAIN ON THE DC RAIL LINE OR THE CARGO WILL NOT RUN OP LAL