तेतुलमारी में मातृ सम्मेलन का आयोजन, सम्मानित हुई माताएं

कतरास : माँ के बगैर जीवन अधूरा है माँ बच्चों के जन्म से लेकर जीवन तक सुरक्षा चक्र का काम करती है. स्वच्छ समाज का निर्माण माँ के बगैर अधूरा है.

महिलाये अब अबला नहीं सबला बन चुकी है. हर क्षेत्र में महिलाओ ने अपनी दमदार उपस्तिथि दर्ज करा रही है. ये बाते मुख्य रूप से उपस्थित श्रीमती शिवानी झा ने तेतुलमारी में आयोजित मातृ सम्मलेन में कही.

आगे उन्होंने कहा की. महिलाओ को शराबियो से समाज को समाप्त करने के लिये संकल्प लेना होगा. भ्रूण हत्या रोकने व् बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लिये महिलाओ को आगे आना होगा. माँ बनना ही महिलाओ को मातृत्व का बोध कराता है.

दीपप्रज्वलित कर मातृ सम्मलेन का शुरुवात की गयी थी. कार्यकर्म का संचालन रेणु देवी व विशाल सिन्हा ने किया.

मौके पर महिला चिकित्सक डॉक्टर शिवानी झा, पार्षद -राममूर्ति सिंह उर्फ़ छोटू सिंह ,संस्थापक सचिव -अभिमन्यु सिंह, आर एस एस के महानगर कार्यवाह सुनील कुमार, प्रधानाध्यापक अर्जुन सिंह, अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, सचिव -डी एन मिश्रा, अशोक सिंह, परमेश्वर झा, विशाल सिन्हा ,अमरिश्चंद्र डे ,राहुल सिंह ,कार्यकर्म प्रमुख- रंजना सिंह, मनोरमा सिंह ,अर्पणा चटर्जी, शांता कुमारी ,कृष्णा सिंह ,चंद्रभान प्रसाद, सहित करीव 5 सौ से अधिक  माताये मौजूद थी.

Web Title : ORGANIZING A MATERNAL CONFERENCE IN TETULUMARI A LARGE NUMBER OF BUDDING MOTHERS