डीसी रेल लाइन को लेकर डीजीएमएस से मिले सांसद

धनबाद :  धनबाद चंद्रपुरा रेल लाइन बंद होने से जनप्रतिनिधि भी काफी परेसान दिख रहे है. क्योकी इनको फिर 2 साल या 3 साल के बाद चुनाव में जाना है.  

इस मुद्दे पर भाजपा में भी बैक फुट पर दिख रहा है. एक ओर धनबाद सांसद पी एन सिंह,  धनबाद विधायक राज सिन्हा और बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो एक साथ कभी केंद्र में तो कभी मुख्यमंन्त्री रघुवर दास के पास तो कभी सिम्फ़र और डीजीएमएस से वार्ता कर रहे है.

तो इधर गिरहीडीह के सांसद एकला चलो की राह पर दिख रहे है. ये भी पीएमओ कार्यालय गए और अब बीसीसीएल, रेलवे और जीएमएस अधिकारिओ के साथ वार्त्ता कर रहे है.

आज सांसद रविन्द्र पांडेय डीजीएमएस के अधिकारियो के साथ रेल लाइन पर कोई विकल्प तलाशने को लेकर वार्ता किये इनका कहना था की लगभग 3 किलोमीटर तक आग है और 35 किलोमीटर रेल लाइन बंद कर दिया गया डीजीएमएस सही रिपोर्ट दे और विकल्प को तलाशे,  दूसरी और डीजीएमएस के डीजी ने कहा की हम अपनी रिपोर्ट देंगे लेकिन रेल चालू करना सरकार का काम है.

गौरतलब है की डीसी लाइन बंद होने से 19 ट्रेने प्रभावित हुई है जिससे लोगो को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है

Web Title : MPS FROM DGMS OVER DC RAIL LINE

Post Tags:

DC rail line