कोयलांचल ने बोला जय कन्हैया लाल की

धनबाद : जन्माष्टमी  को लेकर कोयलांचल धनबाद के  झरिया के सभी मंदिरो एक से बढ़  कर एक सजावट की जा रही है वही झरिया के बोरा पट्टी स्थित राधे कृष्ण मंदिर में कृष्ण की बाल लीला की कहानी पर आधारित एक से बढ़ कर एक मुर्तिया को सजाई गई  और लड्डू गोपाल की झूला भी आकर्षण का केंद्र बना है. 

वही मंदिर के संस्थापक नथमल शर्मा ने कहा की वर्षों  से इस मंदिर में भगवन श्री कृष्ण का जन्म उत्सव मनाया जाता है इसको लेकर मंदिरो को विस्तार  से सजाया गया है.

भगवान्  की बाल लीला पर आधारित कई झाकिया भी लगाई गई  है रात में भजन मंडली द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन भी किया जाता जिसमे हजारो की संख्या में महिला पुरुष भजनो का आनन्द लेते है. 

वही लड्डू गोपाल की चाहने वाली पूजा गुप्ता ने कहा की जन्माष्टमी शांति का प्रतिक है.  इस दौरान कान्हा ने बताया की बुराई कितना भी क्यों नहीं जन्म लेने  पर सच्चाई कभी नहीं मरता अच्छे होना छाप छोड़ ही जाता है.

साथ ही उन्होंने कहा की हमें कान्हा से सन्देश लेना चाहिए की जब भगवन का जन्म होता तब बुराई का अंधकार ख़त्म और सच्चाई का जन्म होता है जो मन की हर उम्मीद की एक नै किरण लेकर आती है.

Web Title : KOYLANCHAL SAID JAI KANHAIYA LAL KI

Post Tags:

Jai Kanhaiya