अंसार इंडिया प्रा० लि० के कार्यालय का किया गया शुभारम्भ

धनबाद : आज अंसार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय का शुभारम्भ सिटी सेंटर में किया गया. अंसार इंडिया दिल्ली की 20 वर्ष पुरानी कंपनी है. इस कंपनी ने दिल्ली के अन्दर 18 से 20 प्रोजेक्ट लांच कर चुकी है. माध्यम वर्ग के परिवारों के लिए यह सुनहरा अवसर है, वे बुकिंग कर इस अवसर का लाभ उठाये. इस की एक शाखा रांची में भी खोली जाएगी, अग्रिम बुकिंग कराने वाले को वशेष सुविधा दी जाएगी यह जानकारी डायरेक्टर इरशाद और अनूपा गुप्ता ने दी.

Web Title : ANSAR INDIA PVT LTD OFFICE LAUNCHED