मजनू की हुई पिटाई

धनबाद : सोमवार की शाम छह बजे धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर रेल थाना के सामने युवती के साथ छेड़खानी करने वाले युवक की धुनाई की गई. उसके बाद युवती के परिजनों ने उसे रेलवे पुलिस के हवाले कर दिया. रेल पुलिस के अनुसार कुमारधुबी की रहने वाली छात्रा रोजाना धनबाद में कोचिंग में पढ़ाई कर ब्लैक डायमंड से घर जाती थी.

सोमवार को बैद्यनाथधाम से जाने वाली थी. तभी उक्त मजनू स्टेशन पहुंचकर युवती से छेड़-छाड़ करने लगा. युवती ने अपने परिजनों को सूचना दी. परिजनों में धनबाद में रहने वाले रिश्तेदारों को सूचित किया. फिर क्या था, सभी ने जम कर मजनू की पिटाई कर दी.

Web Title : ROMEO BEATEN