28 को जन-धन योजना की शुरुआत

धनबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लालकिला के प्राचीर से अपने संबोधन में जन-धन योजना को लाने की बात कही थी. संबोधन के 13 दिन बाद यानी 28 अगस्त को इस योजना का शाम 4 बजे टाउन हॉल में प्रधानमंत्री का लाइव टेलीकास्ट संबोधन दिखाया जाएगा. उपायुक्त प्रशांत कुमार की अघ्यक्षता में प्रधानमंत्री जन धन योजना पर जिला स्तरीय परामर्शदर्शी एवं समीक्षा समिति की बैठक का आयोजन हुआ.

बैठक में एजीएम बैंक ऑफ इंडिया, एलडिएम तथा सभी बैंक के प्रतिनिधि उपस्थित थे. टाउन हॉल में सभी बैंक स्टॉल लगाऐगे तथा वहां पर प्रधानमंत्री जन धन योजना के अन्तर्गत ऑन-द-स्पॉट खाता खोला जाएगा. खुले खातो पर तथा पासबुक पर मेरा खाता भाग्य विधाता का मुहर अंकित रहेगा.

Web Title : DHAN JAN YOJNA START FROM 28