चोर को गिरफ्तार करने धनबाद पंहुची मुंबई पुलिस

धनबाद : शुक्रवार को धनबाद के तेली पाड़ा क्षेत्र से मुंबई पुलिस ने एक आपराधी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई. गिरफ्तार अपराधी का नाम अफजल अंसारी है. मुंबई पुलिस अफजल को धनबाद सीजेएम कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर अपने साथ मुंबई ले गई है.

अफजल धनबाद के तेलीपाड़ा बस्ती का रहने वाला है. इस से पूर्व अफजल को धनबाद पुलिस के सहयोग से तेलीपाड़ा से शुक्रवार की दोपहर गिरफ्तार किया था. इस संबंध में बताया जा रहा है कि अफजल मुंबई के धाईकला क्षेज्ञ में मुन्नवर खान के यहां नौकरी करता था.

उसी के यहां से अफजल 60 हाजर रूपए चुरा कर धनबाद भाग आया था. वही मुम्बई पुलिस कैमरे के सामने कुछ भी बताने से बचते रहे

 

Web Title : MUMBAI POLICE COME DHANBAD TO ARREST THE THIEF