फुटपाथ दुकान हटाने का विरोध

धनबाद : धनबाद बैंक मोड़ क्षेत्र सीटी प्वाइंट नामक भवन के सामने फुटपाथ पर  जिविकापार्जन के लिए ठेले व गुमटी की दुकान लगाने वालो को पुलिस के हस्तक्षेप से जबरन हटा दिये जाने के विरोध में दुकानदारो ने रोजी रोटी उपार्जन संघ के बैनर तले एक दिवसीय धरना दिया.

साथ ही  प्रशासन व सीटी प्वाइंट के प्रबन्धन के विरूद्ध जमकर नारे लगाये. इस बाबत संघ के अध्यक्ष श्यामल मजुमदार ने कहा कि जिला प्रशासन कानुन का भी अनुपालन नही कर रही 40 सालो से फुटपाथ दुकानदार यहा दुकान लगाकर जिविकापार्जन करते आ रहे है.

जिन्हे आज बिना वैकल्पिक व्यवस्था के हटा दिया गया है संघ इसके विरोध आने वाले दिनो में उग्र आन्दोलन करेंगी.

Web Title : PAVEMENT SHOP RESIST REMOVAL