परीक्षा में फेल करने पर छात्र ने की आत्मदाह की कोशिश

धनबाद : धनबाद पीके राय कॉलेज में पढ़ाई कर रहे एक छात्र ने गुरूवार को आत्म गलानी में आकर आत्मदाह कर जान देने की कोशिश की. मौजूद छात्रो ने आनन -फानन में छात्र को बचा लिया. छात्र के इस घटना से बाकी छात्रो का आक्रोश बढ़ता जा रहा है.

बताया जा रहा है कि आत्मदाह की कोशिश करने वाला छात्र भूली सी ब्लाक का निवासी मन्नु दास को इंटर की प्रैक्टिकल की परीक्षा में फेल कर दिया गया था जिसके बाद उसने आत्मगलानी में आकर खुदखुशी का प्रयास किया.

मन्नू दास का आरोप है कि उसने प्रेकटिकल की परीक्षा दी थी पर रिकार्ड में उसे अनुपस्थित बतलाकर फैल कर दिया गया. इस घटना के बाद से कॉलेज के बाकी छात्रों में कॉलेज प्रशासन के विरूध आक्रोश बढता जा रहा है छात्रो ने प्रबंधन को 24 घंटे के भीतर जांच कर न्याय दिलाने की चेतावनी दी है

Web Title : ATTEMPTED SELF IMMOLATION OF THE STUDENT FAILED THE EXAM