तेज आवाज के साथ पाताल में चला गया सड़क का बड़ा हिस्सा

झरिया : तेज गड़गड़ाहट की आवाज आई. जमीन का एक बड़ा हिस्सा हिला और वह पाताल में समाने लगा. चंद घंटों के अंदर यहां 1.19 करोड़ की लागत से बनी सड़क का 30 मीटर हिस्सा 40 मीटर जमीन के अंदर समा गया. सड़क पर भू-धंसान की अब तक सबसे बड़ी भयावह घटना बीती रात एक बजे सुदामडीह मेन कॉलोनी में हुई.

इस मंजर को देखने वाले लोग रातभर सो नहीं सके. दर्जनों परिवार के लोगों ने पूरी रात घरों के बाहर एक जगह एकत्र होकर गुजारी. सड़क पर हुई भू-धंसान के बाद सुदामडीह मेन कॉलोनी का मार्ग संपर्क मोहलबनी से टूट गया है. कॉलोनी का पानी सप्लाई पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गया है. जिससे पानी के लिए हाहाकार मच गया है.

Web Title : LOUD HELL WENT SEVEN MAJOR PART OF THE ROAD