फ़ैशन प्लानेट का शुभ उद्घाटन

धनबाद : फ़ैशन प्लानेट के नई शोरूम का शुभउद्घाटन आज बैंक मोड़ में किया गया. लिबर्टी शोरूम का शुभ उद्घाटन श्री निर्मल शाहवादी ने फीता काट कर किया. उक्त अवसर पर शोरूम के मालिक श्री विकास भाटिया (लाली) ने बताया कि इस शोरूम में लिबर्टी के साथ- साथ रेड चीफ़, वेलन्टीनों, क्राक्स, एडिडास, नाइकी, रेवोक के फुटवियर की फुल वेराइटी के अलावे बच्चों एवं महिलाओं के मांग के अनुरूप सृंगार, नाइटी, सूट, अंडर गारमेंट्स की पूरी रेंज उपलब्ध है.

उक्त अवसर पर नीतू शाहवादी, मिंटू पाल, शहजाद, बुलु, सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Web Title : AUSPICIOUS INAUGARATION OF PLANETT FASHIONS