अरोपियो की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर ऑटो चालकों ने दिया धरना

धनबाद : 28 दिसम्बर को वासेपुर के युवकों द्वारा ऑटो चालको से की गयी मारपीट एवं तोड़फोड़ के बिरोध में पीड़ित ऑटो चालको ने घोर बिरोध जताते हुए गुरुवार को सेवा दल चालक संघ के बैनर तले रणधीर वर्मा चोक पर धरना दिया. ऑटो चालको की मांग हैं की रेल प्रशासन जल्द कड़ी कारवाई कर अरोपियो को गिरफ्तार करे.

गौरतलब हो की 28दिसम्बर की देर रात धनबाद रेलवे स्टेशन की फॉर लेनिंग में वासेपुर के युवकों द्वारा ऑटो चालकों से गाली गलौज एवं मारपीट की. कई ऑटो के शीशे भी तोड़ डाले. घटनास्थल पर पहुंचे जीआरपी जवानों से बदसलूकी की. इस पूरे घटनाक्रम में कई ऑटो चालक भी घायल हुए.

इस घटना से गुस्साए ऑटो चालकों ने 29 दिसम्बर को जीआरपी थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करा चुके हैं. परंतु अभी तक प्रसासनिक स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने के कारण ऑटो चालक संघ में रोष व्याप्त हैं इस मोके पर रविन्द्र कुमार, सोनी शर्मा, शशि , पवन, बब्लू, बिनोद यादव, महेंद्र , अमरेश सिंह अदि कई ऑटो चालक उपस्थित रहे.

Web Title : AUTO DRIVERS DID DHARNA DEMANDS ARREST OF ALL ACCUSED