नशा मुक्ति अभियान के समापन पर निकली जागरूकता रैली

धनबाद : नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम के समापन पर गायत्री परिवार की ओर से शहर में जागरूकता रैली निकाली गई. रैली के माध्यम से गायत्री परिवार ने लोगो से नशा से दूरी बनाने की अपील की.

रैली क्षेत्र का भर्मण करने के बाद गांधी सेवा सदन पहुँची यहाँ सभा हुई. जिसमें विधायक राज सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए.

उन्होंने गायत्री परिवार के इस प्रयास की सराहना की. उन्होंने कहा कि जिस जगह भी नशा का सेवन होता हो वैसे जगहों पर न जाने का गायत्री परिवार का संकल्प सभी को प्रेरणा देता है.

उन्होंने कहा कि नशा किसी भो दृष्टि से एक व्यक्ति के लिए कभी भी फायदे मंद नही रहा. जिस बीड़ा को गायत्री परिवार ने उठाया है कि नशा मुक्त समाज बनाना है इस विचार धारा में सभी को मिलकर सहयोग करना चाहिए

Web Title : AWARENESS RALLIES WERE THE CONCLUSIONS OF NASHA MUKTI ABHIYAN