बिजली कर्मियों ने जीएम कार्यालय पर दिया धरना

धनबाद : पांच सूत्री मांगों को लेकर झारखण्ड राज्य बिजली कामगार यूनियन के बैनर तले कर्मियों ने बिजली जीएम कार्यालय पर धरना दिया.

विभाग से सेवा निर्मित कर्मियों को पेंशन में 7 वॉ कॉमिशन लागु करने चतुर्थ वर्गीय कर्मियों को तृतिय वर्ग में पदोन्नति देना , मेंडेज कर्मियों की छटनी रोकना तथा उन्हें स्थायी करना , बिजली के मूल्य में वृद्धि का फैसला वापस लेना शामिल है. यूनियन के महामंत्री ने कहा कि सभी मांगो पर पूर्व में प्रबंधन ने यूनियन के साथ एग्रीमेंट भी कर चुकी है पर आज वायदे से मुकर रही है.

राज्य भर में बिजली व्यवस्था बेहतर नहीं है उसके बाद भी सरकार बिजली के दर में अप्रत्याशित वृद्धि करने का फैसला ले रही है. आम जनता इस निर्णय से परेशान है.

उपभोक्ताओं को एक साथ चार चार महीने का बिल थमा दे रहा है विभाग जिसका भुगतान करने में उपभोगता असमर्थ है. मेंडेजकर्मियो को हटाकर आउट सौर्सिंग में कर्मी बहाल किया जा रहा है जिनके पास काम का अनुभव नहीं है. 14 साल से विभाग में कार्य करते आ रहे तजुर्बेकार मेंडेज कर्मियों की छटनी समझ से परे है.

Web Title : ELECTRICITY PERSONNEL DETAINED ON GM OFFICE