मजदूर दिवस पर छाई गद्दा के बच्चो ने निकाली जागरूकता रैली

धनबाद : समाधान शिक्षा दान की नई पाठशाला संस्था के द्वारा मजदूर दिवस' के अवसर पर पुराना बाजार ,पानी टंकी, बैंक मोड़ इलाकों में  छाई गद्दा के 100 बच्चों और समाधान के 30 वॉलंटियर ने एक जागरूकता रैली निकाली.

इस जागरुकता रैली में छाई  गद्दा के बच्चे स्वयं जाकर दुकानदारों से आग्रह किया  "अंकल हमें अभी पढ़ने दो अपने भविष्य के लिए हमें कुछ करने दो". अभी हमारे अंदर मजदूरी करने की इच्छा नहीं पढ़ने का शौक है आप हमारी मदद कीजिए.

मजदूर दिवस के दिन जागरुकता रेली निकालने का मुख्य उद्देश्य बाल श्रम को बंद  करना और बच्चों को उनका हक दिलवाना था. संस्था के संस्थापक चंदन सिंह और उनके  सदस्यों ने कहा की हमारी एक छोटी सी पहल से अगर बच्चों के जीवन में रौनक आती है उनका भविष्य उजागर होता है तो हम इस क्षेत्र में हरदम प्रयास करेंगे.

ऐसे कार्यक्रम करने से समाज के 14 साल से कम बच्चों को काम पर अपने यहाँ ना रखें , लोग  इनके शिक्षा के लिये आगे आयें  और हमारे साथ मिलकर बच्चों भविष्य सवारने में जुड़े.

कार्यक्रम में संविधान के 30 वॉलंटियर दीपा सिंह, आपदा परवीन, रविंदर, अविनाश, प्रतीक, अभिषेक, बिट्टू और अन्य मौजूद थे

Web Title : AWARENESS RALLY ORGANIZED BY CHILDREN OF MATTRESSES ON LABORERS DAY