जागरूकता रैली में गूंजा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और पेड़ लगाएं व पर्यावरण बचाएं

धनबाद : आरएसपी कॉलेज झरिया के बी.एड प्रशिक्षुओं (सत्र 2016-18) के पहल पर शनिवार को चार सप्ताह के विद्यालय अवलोकन कार्यक्रम के अंतर्गत झरिया एकेडमी झरिया के छात्र-छात्राओं ने जन-जागरूकता रैली निकाली

रैली के माध्यम से छात्रों ने झरिया के आस-पास के आम लोगों को विभिन्न स्लोगन बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ ,सांसे हो रही है कम, आओं पेड़ लगाये हम, शादी एक बहाना है दहेज लेके आना है आदि के नारे लगा रहे थे.

रैली का उद्देश्य सामाजिक समस्याएं, पर्यावरण प्रदूषण, दहेज हत्या, भ्रूण हत्या, अशिक्षा आदि के विषय को समाप्त एवं सोच में बदलाव लाना था. रैली विद्यालय प्रांगण से शुरू होकर विभिन्न स्थानों से भ्रमण करते हुए पुनः विद्यालय पहुंचा.

मौके पर प्राचार्या रागिनी सिंह, कामिनी सिन्हा, वी.के. पांडे, किरण कुमारी, मो. इकबाल , ब्रजभूषण, सुनीता कुमारी सोरेन, प्रेमनाथ महतो, संगीता कुमारी आदि उपस्थित थे.

रैली को सफल बनाने में पर्यवेक्षक विजय कुमार विश्वकर्मा, प्रशिक्षु छात्र मिथलेश दास ,अनुपमा सिंह ,पूजा कुमारी, सीमा कुमारी , गोपिन ,बिधान चन्द्र टूडू ,प्रेम कुमार पंडित ,भावना कुमारी का सरहनीय योगदान रहा.

Web Title : PUBLIC AWARENESS RALLY PLEASE READ THE DAUGHTER AND TAKE THE TREE FOR US SLOGAN