यातायात नियम तोड़ने वाले ऑटो चालकों पर गिरी गाज

धनबाद : धनबाद यातायात पुलिस ने शुक्रवार को धनबाद की लाइफलाइन माने जाने वाले ऑटो चालको के खिलाफ जांच अभियान चलाया. धनबाद सिटी सेंटर के पास डीटीओ रवि राज तथा ट्राफिक डीएसपी अशोक कुमार तिर्की के नेतृत्व में अभियान चला.

अभियान में ऑवरलोड, नो-पार्किंग, में वाहन खडा करना वैध कागजात नहीं रखने वाले ऑटो चालको को पकड़ा गया और जुर्माना वसूल कर आगे से ऐसा नहीं करने की हिदायत देकर छोड़ा गया.

इस दौरान घंटो ऑटो चालको में हडकंप मचा रहा. बता दे की धनबाद में बिना कागजात के ऑटो चलाने और ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले चालक की संख्या काफी हद तक है जिसके विरुद्ध यातायात पुलिस कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने कहा है की ये कार्रवाई अभी आगे भी जरी रहेगा.

Web Title : AX FELL ON AUTO DRIVERS WHO BREAK TRAFFIC RULES