मनाई गई बाबा तिलका मांझी की जयंती

धनबाद : धनबाद गोल बिल्डिंग, बाबा तिलका मांझी चौक में तिलका मांझी स्मारक समिति की ओर से बाबा तिलका मांझी की जयंती मनाई गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति की अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य रायमुनी देवी ने की. इस जयंती समारोह में बाबा तिलका मांझी को झारखण्ड के साथ -साथ भारत वर्ष की आजादी की लड़ाई का प्रथम स्वतंत्रता सेनानी के रूप में याद किया गया.

वक्ताओ ने अपने सम्बोधन में कहा कि उन्होने अंग्रेजो के खिलाफ 18वीं शताब्दी में आन्दोलन की शुरूवात की थी. सभा के दौरान चौक पर बाबा तिला मांझी की प्रतीमा स्थापित करने हेतू प्रस्ताव बनाकर वर्तमान सरकार को सौपने का निणर्य लिया गया. इस मौके पर झामुमो के केन्द्रीय सचिव रमेश राही, झामुमो के जिला अध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा, समिति के सचिव बीरेन्द्र हांसदा, आदिवासी बुद्धिमंच के सचिव चन्द्रमोहन दामोदरपुर के मुखिया हीरालाल हासदा आदि उपस्थित हुए थे.

Web Title : FREEDOM FIGHTER TILKA MAJHI BIRTH ANNIVERSARY CELEBRATED