एक्सिस बैंक में मुद्रा लोन का मेगा कैम्प

धनबाद : प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लाभुको तक ऋण वितरण में सरकारी बैंको को पिछें छोड़ते हुए एक्सिस बैंक सीटी सेंटर ब्रांच ने आज मुद्रा लोन का मेगा कैंम्प लगाकर 20 से ज्यादा बेरोजगार महिलाओ को आर्थिक मदद देकर उन्हे रोजगार का अवसर प्रदान किया.

धनबाद में अब तक की एक्सिस बैंक के द्वारा की गई पहली पहल है .अगरबत्ती बनाने , बकरी पालन , सिलाई कढाई छोटे मोटे दुकान खोलकर स्व रोजगार के लिए इन लाभुको के बीच 18 हजार रू0 की पहली किस्त की राशि दि गई.

इस अवसर पर मेयर चन्द्र शेखर अग्रवाल , डीडीसी अशोक कुमार सिंह , एक्सिस बैंक के रिजन हेड , सुनील गुल बक्सानी , सर्किल हेड राजेश कुमार झा , क्लस्टर हेड प्रशन्नजीत लाल विशेष रूप से उपस्थित हुए.

इस बाबत मेयर ने कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में पीछे चल रहे सरकारी बैंको को भी आगे आना चाहिए एवं वैसे बैंक जो सरकार की योजनाओ में बढचढ़कर भागेदारी ले रही हो उन बैंको में सरकारी पैसे डिपोजिट कर उन्हे प्रोत्साहित किया जाना चाहिए 

Web Title : AXIS BANK CURRENCY LOANS MEGA CAMP