डेंगू से पहली मौत के बाद धनबाद जिला प्रशासन रेस

धनबाद : धनबाद में डेंगू से सोमवार को पहली मौत दर्ज की गई. हलांकि धनबाद गोधर का रहने वाला मृतक मन्नू डेंगू की चपेट में दिल्ली में आया था. और तबीयत खराब होने पर वह अपने घर धनबाद लौट आया था. यहां तबीयत काफी बिगड़ने के बाद उसे इलाज के लिए बोकारो के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जंहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

वहीं पडोसी राज्यों में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए धनबाद जिला का स्वास्थ्य विभाग भी रेस हो गया है और फॉगिंग व डेंगू से बचाव को लेकर अभियान शुरू किया गया है.

 डेंगू के संदिग्ध मरीज की मौत के बाद परिजनों की माने तो करीब एक सप्ताह पूर्व स्थानीय नर्सिंग होम में इलाज करवाने के बाद चिकित्सको ने मरीज के परिजनों को डेंगू से ग्रसित होने की बात कही थी.

जिसे बाद मरीज को इलाज के लिए बोकारो रेफर किया गया था लेकिन बावजूद इसके मरीज की जान बचाई नहीं जा सकी.

 मौत के बाद धनबाद जिला प्रशासन अब सतर्क हो गया है. सीविल सर्जन अरूण कुमार सिंहा के अनुसार मृतक के घर में डेंगू मच्छर का लार्वा मिलने की पुष्टी हुई है. हलांकि उन्होंने इस मौत को डेंगू का संदिग्ध माममला बताया है  

Web Title : AFTER THE FIRST DEATH FROM DENGUE DISTRICT ADMINISTRATION RACE