पंचतत्व में विलीन हुए बीसीसीएल सीएमडी एन कुमार

धनबाद : कोल इंडिया डीटी सह बीसीसीएल प्रभारी सीएमडी एन कुमार बुधवार को पंचतत्व में विलीन हो हो गए पटना के पीपी घाट पर अंतिम संस्कार किया गया.

इसके पूर्व दानापुर से निकाली गई शवयात्र में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. उनके बड़े पुत्र कुमार अभिषेक ने मुखाग्नि दी.

अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कोयला मंत्रलय से तीन बड़े अधिकारी पहुंचे थे.

इसके अलावा कई कोल कंपनी सीएमडी, डीटी, डीपी, डीएफ समेत अन्य अधिकारी शामिल हुए. कोयला मंत्रलय के संयुक्त सचिव, सीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह, डीटी एके मिश्र, डीटी सीएमपीडीआइ विनोद सिन्हा, कुसुंडा जीएम डी प्रसाद, अफसर एसोसिएशन अध्यक्ष अनिरुद्ध पांडेय, महासचिव भवानी बंदोपाध्याय, एसके सिंह, पीके सिंह, मुरलीधर यादव, एनके सिंह, टीके मित्र समेत दर्जनों अधिकारी अंतिम संस्कार में शामिल थे.

Web Title : BCCL CMD N KUMAR WAS CREMATED